संवाददाता / अंशुमन मल्होत्रा
देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया ताकि हमारा भारत देश साफ,स्वच्छ और सुंदर बन सके। मगर धरातल पर देखा जाए तो कुछ और ही नजर आता है। बग्गी चौक पर बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा लाखों रुपये खर्च करके गंदे पानी की निकास नाली का निर्माण करवाया था कि चौक को साफ व स्वच्छ रखा जाए। हुआ यूं कि निकास् नाली तो पक्की कर दी मगर गन्दा पानी पूरी तरह से एक जगह इक्कठा होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों के लिए आफत बन गया है। बग्गी चौक पर दर्जनों खड़ी टेक्सी चालकों दुकानदारों व वर्षाशालिका में बसों का इंतजार कर रहे राहगीरों के लिए यह गंदगी बिमारी को न्योता दे रही है। इस समस्या का स्थाई समाधान ढूढ़ने के लिए बीबीएमबी प्रबंधन को कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई भी स्थाई समाधान नही बन सका। अधिकारी जेसीबी से गंदगी की सफाई करते है मगर स्थाई समाधान नही निकाल पा रहे है। जिस कारण स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है । लोगों का कहना है कि गर्मी हो या बरसात गंदगी से बदबू,मच्छर मखिया पैदा हो रहे है और गंभीर बिमारी फैलने का खतरा बन चुका है। शाम होते ही मच्छरों की मार को सहना मुशिकल हो गया है। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बीबीएमबी प्रबंधन का कार्य सराहनीय होता था लेकिन जब से ठेकेदारी प्रथा शुरु हुई है तब से कोई भी कार्य संतोष जनक नही होता है। लोगों का कहना है कि अधिकारी गाड़ियों से उतरकर नाली का मुआयना स्वयं करेंगे तो ही उन्हे पता लगेगा कि किस गंदगी भरे आलम में किस तरह जी रहे है। स्थानीय निवासी प्रवीण शर्मा,राहगीर रमेश कुमार,मस्त राम,हुक्कम चंद, सुनील कुमार,सुमित्रा देवी,राम प्यारी समेत दर्जनों लोगों ने बीबीएमबी प्रबंधन बोर्ड से इस नाली की सफाई कर स्थाई समाधान ढूढ़ने की मांग की है।
*बग्गी चौक पर गंदे पानी की निकास नाली की सफाई जल्द ही की जाएगी। साथ ही चैल चौक सड़क का काम चला हुआ है। जैसे ही बग्गी चौक पर लोकनिर्माण निर्माण विभाग द्वारा छोटी पुली बनाई जाएगी उसके उपरान्त ही नाली में रूक रहे पानी का स्थाई समाधान किया जाएगा। एस०पी० शर्मा अधीशाषी अभियंता बीबीएमबी प्रबन्धन् सुंदरनगर*