संवाददाता/वीरेंद्र ठाकुर
बल्ह : काँग्रेस की जनविरोधी नीतियों के कारण बल्ह विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद नेरचौक की जनता में भारी रोष है। बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गाँधी को नगर परिषद नेरचौक की जनता ने सुखू की नई नवेली सरकार द्वारा हाउस टैक्स लगाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि जब पिछली सरकार में इस तरह का कोई भी टेक्स नहीं था तो वर्तमान सरकार ने इसे क्यों लागू किया। जनता ने काँग्रेस को आगाह किया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों में इसके लिए भयंकर परिणाम भुगतने होगें।