संवाददाता / प्रदीप चंदेल बिलासपुर
ग्रामीणों ने मिलकर की मिसाल पेश 100 साल से ज्यादा पुरानी बावड़ी का किया जीर्णोद्धार जिससे गर्मियों के दिनों में चिलचिलाती गर्मी में पशु पक्षियों और स्थानीय लोगों को होती रहे पीने के पानी की आपूर्ति , 10- 15 सालों से बंद हो चुकी थी बावड़ी जी हां जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत खरकड़ी के उप प्रधान कमल सहगल और स्वयं सहायता समूह और संत निरंकारी मिशन के सभी सदस्यों ने मिलकर एक एक बहुत बड़ी मिसाल पेश की है यह बावड़ी आज से लगभग 100 साल पहले बनी हुई कि जिस को कई बार लोगों के सहयोग से साफ किया जाता था परंतु यह बॉडी 10- 15 सालों से बंद हो चुकी थी जिसमें काफी मलवा पड़ा हुआ था
जैसे ही यहां पर जंगली जानवरों छोटे-छोटे पशु पक्षी और पालतू जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी वैसे ही लोगों ने मिलकर इस बावड़ी को साफ करने का निर्णय लिया और सभी ने इस कार्य को बहुत ही सही तरीके से किया सभी ने यह निर्णय लिया कि आगे के लिए भी हम समाज के लिए ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। जिसमें संत निरंकारी मिशन के मुखिया श्री गुरदयाल सिंह विजय कुमार कमल देव देवराज और अन्य सदस्यों ने भाग लिया और साथ ही में स्वयं सहायता समूह की सचिव श्रीमती पूनम देवी रीना देवी रानू देवी और अन्य सहायता समूह के सदस्यों ने और साथ ही समाजसेवी श दीपक कुमार संध्या देवी देवी राणा देवी और अन्य महिलाओं ने भी भाग लिया