मुख्य सम्पादक/पवन देवगन ठाकुर
बल्ह के तहसील कल्याण अधिकारी विक्रांत जग्गा जहाँ एक ओर, कुशल, शालीन, मिलनसार, ईमानदार एवं शानदार व्यक्तित्व के धनी हैं वहीं अपनी फिटनेस व खेलकूद प्रतिस्पर्धियों के लिए भी खूब जाने जाते है । इसी कड़ी में
जयपुर,राजस्थान में आयोजित हैपकीडो नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में तहसील कल्याण अधिकारी बल्ह विक्रांत जग्गा ने स्वर्ण पदक हासिल कर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है।
12 से 14 मई तक तक चली इस प्रतियोगिता में कई राज्यों की टीमों ने भाग लिया जिसमें विक्रांत जग्गा ने हिमाचल प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया। बता दें कि विक्रांत जग्गा ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स संस्था के प्रशिक्षु हैं तथा कई मैडल अपने नाम कर चुके हैं। ईगल स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के संचालक व महासचिव भूपी कराते एवं हिमाचल प्रदेश हैपकिडो के प्रधान दौलत राम सहित सचिव हंस राज शर्मा ने विक्रांत जग्गा को मैडल जीतने पर बधाई दी है।