संवाददाता /अंशुमन मल्होत्रा
सुन्दरनगर,17 मई :
रविवार को विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी मनाली में मानवाधिकार महासंघ की टीम ने अपना उत्कृष्ट कार्य करते हुए एक और बिखरते परिवार को बचा लिया। दिल्ली निवासी नीरज कुमार ने मानवाधिकार महासंघ की राष्ट्रीय निदेशिका नीलम ठाकुर को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र दिया था कि उसकी पत्नी आपसी नोकझोंक के चलते उसे छोड़कर अपने मायके चली गई है तथा विवाद इतना बढ़ गया है कि नौबत तलाक तक आ पहुंची है। नीरज कुमार ने अपनी पत्नी को समझाने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह किसी भी शर्त पर उसके साथ रहने को तैयार नहीं थी। तब किसी ने नीरज कुमार को जो मनाली में अपना काम धंधा करता है बताया कि आप अन्तरास्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ की टीम से संपर्क करें वही आपकी समस्या हल कर सकते हैं। इसके बाद नीरज ने मानवाधिकार महासंघ की राष्ट्रीय निदेशिका नीलम ठाकुर से संपर्क किया जिसके चलते उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए अपनी टीम के सहित मनाली पहुंची और स्थानीय पंचायत के साथ मिलकर दोनों पक्षों को साथ बिठाकर पूरा दिन काउंसलिंग की। लगभग पूरा दिन चली काउंसलिंग के बाद दोनों पति पत्नी को फिर से एक कर दिया और परिवार को बच्चों सहित खुशी-खुशी घर भेज दिया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय निर्देशिका नीलम ठाकुर के साथ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार महासंघ की हिमाचल इकाई के उपाध्यक्ष पवन देवगन ठाकुर, महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, सुभाष ठाकुर,ग्राम पंचायत शनाग के उपप्रधान वेद नेगी व समस्त पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।