Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) की राष्ट्रीय स्तरीय बैठक उड़ीसा में हुई संपन्न

मुख्य सम्पादक/पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर,18 मई :
नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक, जो ओडिशा के जाजपुर स्थित जी.के. मोहंती कनवैंशन हाल में उपाध्यक्ष दीपक मुकर्जी की अध्यक्षता हुई, में देश के मीडिया की दशा व दिशा पर चर्चा करते हुए पारित किए प्रस्ताव में मीडिया जगत से यह आह्वान किया गया है कि वह जन सरोकार की पत्रकारिता की तरफ लौटे तथा लोकतंत्र में चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी का एहसास रखते हुए अपने कार्य करें। इस प्रस्ताव में मीडिया जगत से यह भी कहा गया है कि जनता द्वारा चौथे स्तंभ के रूप में उसे मान्यता है इसलिए उसका जन सरोकार के प्रति समर्पित रहना पहली प्राथमिकता होना चाहिए।
प्रैस काउंसिल ऑफ इंडिया के गठन में हुई अनियमितताओं तथा उसमें अयोग्य लोगों को प्रवेश करवाए जाने पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने वर्तमान दौर में समय की जरूरत जरूरत अनुसार मीडिया आयोग बनाकर मीडिया काउंसिल का गठन करने की मांग की तथा मीडिया काउंसिल का गठन करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।


बैठक में पारित एक अन्य प्रस्ताव में वेज बोर्ड के तत्काल गठन की मांग करते हुए उसमें डेस्क पर काम करने वाले पत्रकारों को भी शामिल किए जाने की मांग को उठाया गया। इसी दौरान स्वीकार किए एक प्रस्ताव में आयुष्मान योजना में पत्रकारों को शामिल करने सहित पत्रकारों को रेलवे में मिलने वाली कंसैशन फिर बहाल करने की मांग को उठाया गया। नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के महासचिव सुरेश शर्मा ने बताया बैठक में नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म और महिला विंग की गतिविधियों के बारे भी चर्चा की गई। बैठक में नैशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के सचिव अदीप सोनी, अजय साहू व बड़े प्रभाकर, स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के प्रभारी जितेंद्र अवस्थी और महिला विंग संयोजिका आभा निगम सहित हिमाचल प्रदेश यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के अध्यक्ष बीरबल शर्मा, महासचिव सुरेंद्र शर्मा, सदस्य बलबीर ठाकुर व योग राज भाटिया तथा देश के 17 राज्य इकाइयों के 70 प्रतिनिधि व ओडिशा राज्य यूनिट के सदस्य भी शामिल थे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *