संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में शुक्रवार को वित्तीय शिक्षा अभियान के तहत खंड स्तरीय प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
एलडीएम संजय कुमार ने कहा कि यह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए है। खंड स्तर से शुरू होकर जिला, राज्य और जोनल स्तरों के बाद राष्ट्रीय स्तर पर संपन्न होगी।इसका टॉपिक फाइनेंशियल लिटरेसी है।
क्यूज प्रतियोगिता में घाषणु स्कूल ने प्रथम स्थान,भंगरोटू स्कूल ने दूसरा स्थान व बग्गी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बैंक की ओर से विजेता प्रथम को पांच हजार,दूसरे स्थान ओर रही टीम को चार हजार और तीसरे स्थान् पर रही टीम को तीन हजार रूपये पुरस्कार के रूप में इन प्रतिभागियों के खाते में दिए जाएगें । साथ ही एलडीएम मंडी संजय कुमार ने समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर राज भाषा अधिकारी रजनी देवी,वीतिय् साक्षरता समन्यवयक हरी सिंह कौंडल, बग्गी स्कूल के प्रधनाचार्य इंदर सिंह चौहान व अन्य स्टाफ के साथ अन्य स्कूलों से अध्यापक भी उपस्थित रहे।