संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
आज दिनांक 24/05/एन एस एस इकाई द्वारा एक दिवसीय ब्लड ग्रुप टेस्टिंग कैम्प का आयोजन..2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक आदर्श पाठशाला हटगढ़ के प्रांगण में एन एस एस इकाई द्वारा एक दिवसीय ब्लड ग्रुप टेस्टिंग कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें 100 छात्र छात्रा स्वयं सेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र महादेव के डॉ.हेमलता ने सभी स्वयं सेवकों का ब्लड ग्रुप टेस्ट किया और मेडिकल के सभी छात्रों को ब्लड ग्रुप टेस्ट करना भी सिखाया। पाठशाला के प्रधानाचार्या गायत्री शर्मा ने सभी स्वयं सेवकों को अपना कड़ी मेहनत करने और देश के प्रति प्रेम की भावना को उजागर करने के लिए टिप्स प्रदान किए।कार्यक्रम अधिकारी पिंक राज ने बताया कि विभाग के निर्देश अनुसार इस तरह के कैम्प हर वर्ष आयोजित किये जाते है, ताकि सभी छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाए। इसके अलावा पाठशाला में साफ सफाई भी की गई और अंत मे सभी स्वयं सेवकों को अल्पाहार करवाया गया।

