Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

जनता ने दोनों विधायकों का ढोल नगाड़ों के साथ किया जोरदार स्वागत

मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर,24 मई:ग्राम पंचायत कपाही का मशहूर दंगल व दो दिवसीय श्री सतबाला कामेश्वर देवता मेले का विधिवत रूप से बुधवार को समापन हो गया जिसमें सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल तथा सरकाघाट के विधायक दिलीप ठाकुर संयुक्त रूप से बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए जिनका श्री सतबाला कामेश्वर देवता कमेटी के सदस्यों ने शॉल व टोपी से सम्मानित कर स्वागत किया।

           

हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल कुश्तियों का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा एवं दिल्ली के नामी पहलवानों ने भाग लिया। देर रात तक चली कुश्ती में रोहतक के पहलवान जयदीप ने दिल्ली के टिंकू पहलवान को हराकर बड़ी माली का खिताब अपने नाम किया।

इसी तरह से छोटी माली के मुकाबले में रोहतक के पहलवान मोगली ने सुंदरनगर के पहलवान विजय को पटखनी देकर जीत हासिल की। मुख्यातिथि राकेश जम्वाल ने सभी विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को इनामी राशि भेंट कर सम्मानित किया। दंगल का सफल मंच संचालन संजय यादव ने किया तथा सरदार स्वर्ण सिंह, मुनीलाल एवं रिंटू सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओम प्रकाश नायक सहित श्री सतबाला कामेश्वर देवता कमेटी के प्रधान भूपेंद्र रावत, उपप्रधान धनवंत रावत, सचिव दुर्गा सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अनिल रावत, पूर्व प्रधान धनवंत सिंह रावत, लक्ष्मण सिंह, बंसीलाल, अमर सिंह ठाकुर, जसवंत सिंह राणा, हुकम सिंह बन्याल तथा देवी सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *