मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,26 मई:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कपाही की छात्रा मानसी ठाकुर ने दसवीं की परीक्षा में 700 में से 670 अंक (95.71%) लेकर अपने स्कूल, माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रौशन किया है। सुंदरनगर उपमंडल के गांव डोडर की रहने वाली मानसी ठाकुर को एक गरीब परिवार से संबंध रखती है। मानसी के पिता लक्ष्मीचंद (सोनू) कपाही में एक छोटी सी टी-स्टाल चलाते हैं तथा माता कंचना देवी गृहणि है। मानसी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया है। मानसी के परिवार रिश्तेदारों एवं स्कूल में बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ परिवार मानसी व उनके माता-पिता को इस अवसर पर बधाई प्रेषित करके मानसी बिटिया के उज्जवल भविष्य की भी कामना करता है।