संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
नेरचौक, 25 मई:मंडी जिला की सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला चंदेश खेल मैदान में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के उद्घघाटन समारोह की अध्यक्षता बी.एल. गोयल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बल्दवाडा व अध्यक्ष जिला मंडी बॉल बैडमिंटन संघ ने की। उन्होंने खिलाडियों को खेल को खेल की भावना व अनुशासन में रहकर खेलने के शपथ दिलाई । इस प्रतियोगिता में दस पुरुषों व छह महिलाओं की टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग की टीमों को दो पूलों में रखा गया। बॉल बैडमिंटन क्लब चंदेश व नव दुर्गा बॉल बैडमिंटन नबाही की टीमें अपने अपने पूल में प्रथम रही। दोनों टीमों के बीच में फाइनल मैच खेला गया। नबाही की टीम ने चंदेश की टीम को 29-16 व 29-21 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। महिला वर्ग में भी नव दुर्गा बॉल बैडमिंटन कलब नबाही व बॉल बैडमिंटन कलब चंदेश के बीच में फाइनल मैच खेला गया। नबाही की टीम ने चंदेश की टीम को 29-14 व 29-18 से हरा कर खिताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता के. सी. राव ने की। उन्होंने मंडी जिला बॉल बैडमिंटन संघ का इस ग्रामीण क्षेत्र की पाठशाला में इस खेल प्रतियोगिता को करवाने का धन्यवाद किया तथा खिलाडियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस खेल के प्रति बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए।