संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
नेरचौक 25 मई:वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज मंडी में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम मंडी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में वल्लभ गवर्नमेंट कॉलेज की प्रधानाचार्य सुरीना शर्मा द्वारा एनएसआईसी मण्डी प्रमुख ‘लोकेश भाटिया की उपस्थिति में छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये। कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा एनएसआईसी मंडी के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सरकार की “उत्कृष्ट महाविद्यालय योजना” के तहत छात्रों को टैली प्राइम” एंव “एडवांस्ड एमएस एक्सेल” में 2 माह का कोर्स करवाया गया जिसमें छात्रों को सबंधित बिषय में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर उनका कौशल बढ़ाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुरीना शर्मा ने कहा की प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ साथ उनके कौशल को बढ़ाना है ताकि छत्रों को अधिक से अधिक रोजगार या स्वरोजगार के अवसर मिलें। उन्होंने एनएसआईसी मण्डी द्वारा दिए गए गुणवत्ता प्रशिक्षण की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित करने की बात कही। एनएसआईसी प्रमुख लोकेश भाटिया ने इस अवसर पर छात्रों और फैकल्टी सदस्यों को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम की गतिविधियों से अवगत कराया कहा कि एनएसआईसी मण्डी पिछले कई वर्षों से इस तरह के प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है और लगातार इन प्रशिक्षणों की गुणवत्ता एंव व्यवहारिक्ता बढ़ाने में प्रयासरत है जोकि छात्रों को व्यावसायिक क्षेत्र में और अधिक सक्षम बनाने में मददगार साबित होगा। वाणिज्य विभाग की हैड डॉ पूनम शर्मा ने कहा कि “उत्कृष्ठ महाविद्यालय योजना” हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के कौशल विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है जिससे हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा। समारोह के दौरान कॉलेज स्टाफ डॉ रवीन्द्र कुमार, डॉ भारती शर्मा, रचना शर्मा, मुक्ता वैद्य, मेहर चंद, डॉ रितेश वर्मा एंव एनएसआईसी मण्डी स्टाफ वन कुमार और सोमनाथ गुलेरिया उपस्थित रहे।