संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
नेरचौक,25 मई:उपमंडल बल्ह केवली-किंलिंग की रहने वाली दीप्शिता ने हिमांचल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 685 / 700 (97.86) अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है दीप्शिता मॉडर्न हाईटेक मॉडल स्कूल रौ – हटगढ़ की होनहार छात्रा है दीप्शिता ने अपनी इस उपलब्धि के लिए माता पूनम ठाकुर (गृहिणी) व पिता दुनीचंद ठाकुर (सेवानिवृत्त सैनिक) सहित अपने अध्यापकों को श्रेय देते हुए अपने आइडल नाना स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा को खूब याद किया उन्होंने कहा कि वह सिविल सर्विस में जाकर जनता की सेवा करना चाहती है जिसके लिए वह खूब मेहनत करेगी उन्होंने युवा पीढ़ी को खूब मेहनत कर पढ़ाई करने की सलाह देते हुए कहा कि मेहनत करने से सफलता खुद दौड़कर आपके पास आती है उन्होंने माता-पिता व अध्यापक वर्ग को भगवान से ऊपर रख उनका आदर सत्कार करने की भी बात कही उन्हीं की देन होती है कि बच्चे अपने लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं मॉडर्न हाईटेक मॉडल स्कूल रौ – हटगढ के प्रबंध निदेशक विशाल शर्मा एवं प्रिंसिपल गीता शर्मा ने दीप्शिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उन्होंने कहा कि दीप्शिता एक होनहार छात्रा है वह पढ़ाई के साथ साथ टेबल टेनिस में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने स्कूल, गांव व प्रदेश का नाम ऊंचा कर चुकी है छात्रा दीपशिता स्कूल की हर गतिविधि में अव्वल रहती है उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भी मॉडर्न हाईटेक मॉडल स्कूल से ही ग्रहण की है और 10 + 1 में भी वह स्कूल की ही छात्रा है।