संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
ब्यास व्यू मॉडल स्कूल बग्गी में दसवीं कक्षा का परिणाम शत परीशत रहा। प्रधानाचार्य कुशूम नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि दिया ने 635,चंदन ने 618,हर्षित ने 564 अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य व स्टॉफ ने बच्चो को मिठाई खिलाकर बधाई दी।