संवादाता / रोहीत कौशल
आज डी ए वी विद्यालय सुंदरनगर के परिसर में एल के जी से दूसरी कक्षा तक अभिभावक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस आयोजन में अभिभावकों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के बारे में अभिभावकों को अवगत करवाना था और इसके साथ-साथ अभिभावकों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता संबंधी 140 मापदंडों से अवगत करवाया गया, जिससे बच्चों के शिक्षण कौशलों का विकास होगा और ये शिक्षण मापदंड बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होंगे।
इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने अपने – अपने विचार एवं सुझाव सांझा किए और विद्यालय की अध्यापिकाओं श्रीमती रमणिका, शगुन ,नमिता , सुनयनी, लीना, अनुपम, सुरभि , इंदु और अध्यापक श्री अंशुल तथा प्रभारी श्रीमती संतोष सेन ने अभिभावकों द्वारा बताई गई समस्याओं / शंकाओं के समाधान प्रदान किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपिका शर्मा जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे नाजुक कलियों की तरह होते हैं , जिनकी सही प्रकार से देखभाल करना विद्यालय एवं अभिभावकों का परम कर्तव्य है ताकि उनके कोमल मन पर बाल्यकाल की अमिट छाप बनी रहे ।इस हेतु अभिभावकों और अध्यापकों का परस्पर सामंजस्य होना नितांत आवश्यक है और हमारा डी ए वी विद्यालय सुंदरनगर बच्चों को सर्वोपरि प्राथमिकता एवम् शैक्षणिक शैक्षणिक गुणवत्ता प्रदान करता है।