संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ में मिशन लाइफ के तहत एन एस एस और इको क्लब के स्वयंसेवीयो द्वारा पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई के साथ वाटिका में फूलों का रोपण भी किया प्रभारी एनएसएस चंपा देवी और प्रभारी इको क्लब सपना पठानिया ने बताया कि मिशन लाइफ के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
पेयजल स्त्रोत बावड़ी की साफ सफाई की ताकि लोगों को स्वच्छ जल प्राप्त हो सके इसके साथ ही परिसर में बनी वाटिका में फूल के पौधे भी लगाए गए और निंदाई गुड़ाई भी की गई इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 अभिलाषा सेन, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान भूपेंद्र ठाकुर एवं मीनाक्षी ठाकुर भी मौजूद रहे।