संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
बल्ह,27मई : शनिवार को नगर परिषद नेरचौक की मासिक बैठक बल्ह विधायक की उपस्थिति में की गई। जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्षा उर्वशी वालिया और एस. डी. एम. बल्ह समृतिका नेगी की अध्यक्षता में की गई , बैठक में पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षदो के साथ मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राणा,भी शामिल रहे। बैठक में नगर परिषद में लग रहे बेवजह टैक्स के बारे चर्चा हुई और जिसमें सभी ने एक मत में टैक्स के विरोध में प्रस्ताव पारित किया । तथा कुछ पंचायतें जो जबरदस्ती नगर परिषद में मर्ज की गई है उनको भी नगर परिषद से बाहर करने पर विचार हुआ ।
इस मौके पर बल्ह विधायक ने पार्षदों की समस्याओं को सुना और कुछ समस्याओं का मौके पर ही हल कर दिया। जिसमें से कुछ नगर निगम में स्ट्रीट लाइट, पानी की समस्या, तथा रास्ते की समस्या, और कुछ जो विकास कार्य रुके हुए थे। उनको भी सुचारू रूप से गति देने के लिए विभागों को निर्देश दिए। इसके बाद राजकीय प्राथमिक पाठशाला सकरोहा स्कूल प्रबंधन कमेटी की मासिक बैठक में भाग लिया।प्रबंधन कमेटी की समस्याओं को सुना जिसमें प्रमुख मांग बच्चों के शौचालय की थी जिसको विधायक ने मौके पर ही पूरा कर दिया।
मिड डे मील रसोई घर के बाहर सैड बनाने के लिए ₹50000 की घोषणा की। तथा खेल के मैदान को समतल करने के लिए भी राशि उपलब्ध करने का आश्वासन दिया ।स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण बच्चों को बिठाने में दिक्कत होती है ।इसलिए एक कमरे की डिमांड रखी ।और जो कमरा पहले का बना हुआ है उसकी मुरमत करने के लिऐ धन राशी मुहैया कराने की अपील की जो कि विधायक ने तुरंत स्वीकार की और आश्वासन दिया कि यह राशि आपको जल्द ही मिल जाएगी।