संवाददाता/रोहित
आज सुखदेव वाटिका चेरिटबल ट्रस्ट द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक शुखदेव गिरी जी के द्वारा की गयी। सभा में नयी कार्यकारणी का गढन किया गया।
जिसमें सर्वसमती से रोहित कौशल को प्रधान, नरेंद्र शर्मा को उप प्रधान, जितेंद्र शर्मा को कोशाधिकारी व सचिव,और संजीव पूरी को महासचिव चुना गया। सभा में ट्रस्ट के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की गयी और आगे रणनीति तयार की गयी। सभा में कमल कुमार, मनोज शर्मा,परमानंद,मातेश चंदेल,संजय कुमार ,प्रकाश ठाकुर आदि मौजूद रहे।