संवाददाता/प्रदीप चंदेल
पार्षदों की सर्वसम्मति से ही जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होगा यह बात आज जिला परिषद सदस्य मानसिंह धीमान ने श्री नैना देवी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही उन्होंने कहा कि 1 जून को जिलाधीश बिलासपुर के कार्यालय में बैठक रखी गई है जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।जिला परिषद सदस्य मान सिंह धीमान ने कहा कि जिला परिषद कि पिछले कार्यकाल में विकास कार्यों में इतनी तेजी नहीं आ पाई जिसके चलते जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया था लेकिन जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने स्वयं अपने त्यागपत्र सौंप दिए थे लेकिन ज्यों ही उनकी अवधि समाप्त होने वाली थी उससे कुछ दिन पहले उन्होंने त्यागपत्र वापस ले लिए जिसके चलते अब 1 जून को दोबारा से मीटिंग रखी गई है जिलाधीश बिलासपुर कार्यालय में और उसमें आगामी कार्रवाई की जाएगी ।ताकि जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव हो सके और ग्रामीण क्षेत्रों में फिर से विकास चल सके उन्होंने कहा कि जिला परिषद के तहत ग्रामीण विकास जुड़ा है और इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।