संवाददाता (समीक्षा ठाकुर)
कुल्लू : राज्य स्तरीय रग्वी टुर्नामेंट में निरमंड खंड के तहत जगातखाना स्थित एडोरूट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ने शानदार प्रदर्शन किया। ये स्कूल इस प्रतियोगिता में दुसरे स्थान पर रहा। ये प्रतियोगिता पांवटा साहिब में आयोजित की गई। स्कूल से गई टीम का प्रतिनिधित्व शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह ने किया। इस प्रतियोगिता में ऐडोरूट स्कूल की 12 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। अपने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऐडोरूट के खिलाडिय़ों ने पूरे प्रदेश में रग्वी खेल में दुसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की इस उपलब्धि से चाटी क्षेत्र में खुशी की लहर है।
स्कूल प्रबंधन ने कहा कि सभी खिलाडिय़ों ने इस खेल के लिए कड़ी मेहनत की। शारीरिक शिक्षक श्याम सिंह ने कहा कि भविष्य में वे अपने खिलाडिय़ों से और मेहनत करवाएगें। ताकि वे स्टेट लेवल पर और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस टीम के दो खिलाड़ी रिषभ और हशुल नेशनल गेम्स के लिए चयनित हुए है। ये दो छात्र खिलाड़ी अब पुणे में 5 जून को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय रग्वी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। जो न केवल स्कूल के लिए बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए काफी गौरव की बात है। स्कूल के प्रधानाचार्य महेश्वर नेगी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन शिक्षा के साथ साथ बच्चों का शारीरिक विकास बढ़ाने की तरफ पूरा ध्यान दे रहा है। ये ही कारण है कि स्कूल के छात्र खिलाडिय़ों का पांवटा साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उन्होंने कहा कि स्कूल बच्चों की रूचि के अनुसार खेलों को सीखा रहा है ताकि बच्चें अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करें। जिला कुल्लू के रग्वी खेल संघ के महासचिव राकेश ठाकुर ने चयिनत बच्चों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
इन बच्चों ने लिया हिस्सा- कुसूम, अनंया, अदिति, नोरमा, सुकृति, तनुजा, प्रियांशु, सीमांश, अरशुल, रिषभ,सुजल,मोहित।