संवादाता: प्रवीण कुमार
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम चबुआ के समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहने वाले जागृति युवक मंडल ने ग्राम चबुआ में स्थित ट्यूबवेल पर ग्राम वासियों की मदद से दिनांक 03-06-23 को एक विशाल भंडारे का आयोजन करवाया।सर्वप्रथम विधिवत हवन किया गया, उसके उपरांत भंडारे में आये हुए सभी लोगों को भोजन करवाया गया। भंडारा रात्रि 8:00 बजे तक चलता रहा।
इस समय क्लब के प्रधान प्रवीण कुमार, उपप्रधान रजत गुलेरिया, सचिव अनित कुमार, कोषाध्यक्ष कुलविंदर सिंह, सदस्य मनीष चौधरी, प्रवीण कुमार, विशाल चौधरी, धीरज चौधरी, पंकज चौधरी, सौरभ चौधरी, विशाल, अखिल चौधरी आदि सहित स्थानीय लोगों ने भंडारे की सेवा में अपना भरपूर योगदान दिया। क्लब के प्रधान श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि भंडारे का मुख्य उद्देश्य समाज में भाईचारे को बढ़ावा देना है ताकि लोग मिलजुल कर रहे है और एक दूसरे की मदद करें।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा।