संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
भारतीय पब्लिक स्कूल नलसर में पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी कक्षा से बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों ने एकाएक परियोगिता में बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रधानचार्य धन्ना राम रावत ने जानकारी देते हुए कहा कि स्कूली बच्चों द्वारा स्कूल प्रांगन से नलसर,जलाह,सेरी तक लोगों को पर्यावरण के महत्व बारे लोगों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया वहीं पर्यवरण के महत्व के प्रति सचेत रहने के लिए भाषण प्रतियोगित भी करवाई गई। जिसमें याचना प्रथम,दीक्षित शर्मा ने दूसरा और रोहित ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य ने बच्चों को हर साल एक एक पेड़ लगाने का आवहान् किया। साथ ही बच्चों पेंटिंग प्रतियोगिता में भी. हाग लिया। इस मौके पर स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहा।