नगर परिषद जोगिन्दर नगर ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए आयोजित किया जागरूकता शिविर
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
नगर परिषद जोगिन्दर नगर में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की वैल्यू एडिशन को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहरी विकास विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कमलेश ठाकुर ने उपस्थित महिलाओं को तैयार उत्पादों से अधिक लाभ अर्जित करने के तरीके बताए।
इस बारे जानकारी देते हुए नगर परिषद की सामुदायिक आयोजक प्रोमिला देवी ने बताया कि नगर परिषद जोगिन्दर नगर के तहत कार्यरत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किये जा रहे विभिन्न उत्पादों की वैल्यू एडिशन संबंधी आज विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में शहरी विकास विभाग के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कमलेश ठाकुर के अलावा जिला प्रबंधक विशाल चंदेल तथा आनंद शर्मा ने भी महिलाओं को तैयार उत्पादों से अधिक लाभ अर्जित करने के विभिन्न तरीके बताए। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
वर्तमान में जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र कुल 30 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं जो विभिन्न तरह का सामान जैसे जूट बैग, जैकेट, कुल्लू शॉल पट्टी, विभिन्न तरह का अचार, सिड्डू, कचोरी, टिफिन पैकिंग इत्यादि कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की ओर से मिलने वाले लोन तथा सब्सिडी संबंधी जानकारी भी दी गई। जोगिन्दर नगर शहरी क्षेत्र में कुल 45 स्ट्रीट वेंडर्स हैं। सरकार इन स्ट्रीट वेंडर्स को अपनी गतिविधियां चलाने के लिए 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार रूपये का सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध करवा रही है।
बैठक में नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष प्रेरणा ज्योति, नगर परिषद के कनिष्ठ अभियन्ता विपिन कुमार सहित अन्य पार्षदगण भी मौजूद रहे।