मुख्य संपादक/पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर, 9 जून:बीबीएमबी झील से लगते रोपा गाँव में कुछ दिन पहले प्रवासी मजदूरों के 4 बच्चों को एक कार ने कुचल दिया था जिसमें एक 9 वर्ष की बेटी अनुपम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। उस प्रवासी बच्ची की आत्मा की शांति के लिए माहूँनाग सनातन धर्म संस्था के संचालक राजा ठाकुर ने संस्था के प्रधान पंडित मनोज गौतम,अन्य पंडितो, सहयोगियों एवं मृतक बच्ची के परिजनों के साथ मृत स्थान पर विधिवत रूप से निःशुल्क गायत्री यज्ञ के साथ साथ कन्या पूजन कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पूजा पाठ के बाद लोगों में प्रसाद व फल इत्यादि बाटें गए।संस्था के संचालक राजा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश में जहाँ भी कोई दुघर्टना होती है तथा दुघर्टना में जो भी अकाल मृत्यु को प्राप्त होता है तो दिवगंत आत्मा की शांति के लिए उसी स्थान पर उनकी संस्था की टीम पंडितो के साथ जाकर निःशुल्क पूरे विधि विधान से पूजा पाठ व गायत्री यज्ञ करवाती है। बता दें कि राजा ठाकुर समाजसेवा के कार्यों में हर समय आगे रहते हैं तथा सुन्दरनगर के जड़ोल में इनके 3 होटल एवं बॉक्सिंग अकेडमी भी है जहाँ ओर निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है। इसके साथ राजा ठाकुर ने गौ सदन व एक स्कूल भी गोद ले रखा है।