संवाददाता/वीरेंद्र ठाकुर
बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी ने सकरोहा से लेकर मलवाना, टिक्कर,बैहना मलोरी, गांव का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को सुना। जल शक्ति विभाग को लेकर लोगों में बहुत नाराजगी थी क्योंकि पिछली भाजपा सरकार ने कई सालों से सुखी पड़ी नहर का पानी किसानों के कहने पर मलोरी तक चलाया था और किसानों को पानी की सुबिधा उपलब्ध कराई गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार अभी तक अपने भाई भतीजों को मनाने के चक्कर में किसानों की सुध लेना भूल गई है। जबकि यहां किसानों की टमाटर, भिंडी, खीरा , बैंगन की खेती सुखी पड़ी नहर की वजह से सुख रही है।लोग टकटकी लगाए नहर के पानी का इन्तजार कर रहे हैं।ऐसा ही हाल सकरोहा गांव के वार्ड नंबर पांच के किसानों का है, वहां भी पिछली सरकार ने राइजिंग मेन की मरमत करवाकर पानी अंतिम छोर नैना माता मन्दिर तक पहुंचाया था, लेकिन वहां से आगे ब्रांच बिछानी थी जो की अब इस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दी है। किसान सड़क पर उतरने पर मजबूर किए जा रहे हैं। सकरोहा के साथ लगते चंडयाल गांव की सड़क का भी बहुत बुरा हाल है। बारिश पड़ने पर ऐसा लगता हो मानो कोई मछली पालन का फार्म हो। पैदल चलना तो दूर उस जगह स्कूटर बाइक भी बीच पानी के तालाब में ही बन्द हो जातें है। बेहना के पार्षद कृष्ण भानु का कहना है कि जो विकास कार्य पिछली सरकार के दौरान चल रहें थे वो मौजूदा समय में ठप्प पड़े हैं। बल्ह विधायक ने कड़े शब्दों में सरकार व अधिकारीयों को कहा है कि जो विकासात्मक कार्य रुके पड़े हैं उनको समय रहते पूरा कर लिया जाए नहीं तो फिर आपके पास बरसात का बहाना हो जायेगा। किसानों की अनदेखी जो वर्तमान सरकार इस समय कर रही है इसका जवाब किसान वर्ग लोकसभा के चुनावों में कांग्रेस को देगा।