संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
बीबीएमबी प्रबंधक द्वारा बग्गी स्थित कार्यलय में 14 जून बुधवार को विश्व रक्त दान दिवस मनाया गया। सहायक् अभियंता बीबीएमबी प्रबंधन ने जानकारी देते हुए कहा कि आज के इस दिवस को मनाने का अहम उदेश्य उन रक्तदाताओं का धन्यावाद करना है और अन्य लोगों को रक्तदान देने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है हमें 18 से 65 साल तक की उम्र मे रक्तदान देना चाहिए। उन्होने कार्यलय के प्रांगण मे अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर रकदान देने की सफ्त ली और सभी को रक्तदान देने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके एसडीओ संजय कुमार, टेहल सिंह, जेइ अमन दीप समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।