संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड की कर्मचारी संघ की दो दिवसीय परिमंडल कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन लोमश भवन रिवालसर में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता परिमंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल द्वारा की गई। बैठक में दिल्ली से अखिल भारतीय बी एस एन एल ई यू के अध्यक्ष अनिमेष मित्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में बी एस एन एल की निजी दूरसंचार कंपनी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द 4 जी व 5 जी सेवा शुरू करने के लिए व थर्ड पे डिवीजन की मांग को पूरा करने के आग्रह किया गया और इसका प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया।
बी एस एन एल ई यू के अध्यक्ष अनिमेष मित्रा ने बताया कि गाँव में बेहतर सुविधा देने के लिए बी एस एन एल को और ज्यादा टावर लगाने की आवश्यकता है। जिसकी कर्मचारी संघ केन्द्र सरकार से समय समय पर मांग करता रहा है। बैठक में बी एस एन एल ई यू के परिमंडल सचिव तारा चंद ठाकुर ने अपने विचार पेश किये। इस बैठक में जिला मंडी सचिव नेक राम, जिला शिमला के सचिव सुखदेव शास्त्री, जिला सचिव हमीरपुर जगतराम, जिला सचिव सोलन केश्वानंद, जिला सचिव धर्मशाला वीरेन्दर कुमार, नवल किशोर इत्यादि ने भाग लिया।