संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय रिवासर से एक साथ निकाले गए तीन मिड डे मील वर्करों का यूनियन ने विरोध किया है। मिड डे मील यूनियन के राज्य प्रधान इंद्र सिंह ज़िला सचिव सन्तोष कुमारीऔर के सीटू ज़िला प्रधान व राज्य श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य भपेंद्र सिंह महासचिव राजेश शर्मा प्रभारी गुरुदास वर्मा द्धारा जारी प्रेस नोट में बताया है कि रिवालसर केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत मिड डे मील वर्कर कुलदीप सिंह,लक्ष्मी देवी, और लता देवी को गैर कानूनी तौर पर निकाल दिया है जो पिछले18 साल से इसी स्कूल में कार्यरत थेतब तो इनके ख़िलाफ़ किसी को कोई शिकायतें नहीं थी लेकिन अब जब मिड डे मील में मानदेय बढ़ रहा है तो कुछ लोग अपने चेहतों को यहाँ पर एडजस्ट करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।गौरतलब है कि पिछले एक साल से यहां कार्यरत केंद्रीय पाठशाला के मुख्य अध्यापक और स्कूल प्रबन्धन समिति के अध्ययक्ष और कुछ सदस्य इन वर्करों को निकालने के लिए योजना बना कर साजिशें रच रहे थे और इन वर्करों पर झूठे आरोप लगा कर जानबूझकर तंग किया जा रहा था और ये अपने रिश्तेदारों को यहां लगाना चाहते हैं।इन वर्करों को सभी अध्यापकों को खाना खिलाने के साथ साथ स्कूल में किसी के जानने वाले उनके मेहमानों को खाने बनाने के लिए दबाब डाला जाता था साथ ही नालियों की सफ़ाई करने और स्कूल के वे काम भी करवाये जाते थे जो खाना बनाने के अतिरिक्त हैं।लेकिन जब इन वर्करों ने ऐसा करने से इनकार किया तो मुख्याध्यापक और एसएमसी के प्रधान ने इन पर झूठे आरोप लगाते हुए 9 जून को नॉकरी से निकाल दिया है। जिसके चलते इन्होंने सीटू मज़दूर संगठन और यूनियन के अलावा उपनिदेशक शिक्षा मंडी के पास दर्ज कराई। यूनियन ने इस बारे तीन बार उपनिदेशक से इस बारे चर्चा की लेक़िन उन्होंने भी कोई कार्यवाई नहीं की गई है जिसके बाद अब इन निकाले गए वर्करों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया है।कुलदीप, लक्ष्मी और लत्ता देवी ने शिकायत में ये बताया है कि उन्हें नॉकरी से निकालने से पहले न कोई नोटिस दिया गया है और न ही उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया है और एक तरफा गैर कानूनी फ़ैसला ले लिया गया है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इन वर्करों के पास बहुत से ऐसे सबूत मौजूद हैं जिनमें ये सिद्ध होता है कि उन्हें जानबूझकर तंग करके नॉकरी से निकाला है जिन्हें वे हाई कोर्ट में बतौर सबूत पेश करेंगे।उन्होंने रिवालसर स्कूल से निकाले गए तीनों वर्करों को तुरन्त बहाल करने की मांग की है अन्यथा यूनियन इसके ख़िलाफ़ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।