हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ /संजय
हिमाचल प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से निकालने के लिए महिला मंडल तुनन शनिवार को गांव में ‘भांग उखाड़ो’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत पूरे गांव के आसपास उगी भांग के पौधों को जड़ से उखाड़कर नष्ट किया जा रहा है।बता दें कि हिमाचल में नशे का काला कारोबार दिन-प्रतिदिन अपनी जड़ें जमाता जा रहा है। पुलिस इस धंधे को रोकने के लिया नाकाबंदी कर चरस वह चिट्टे के तस्करों को दबोचा जा रहा है। सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों ही प्रदेश को अपराध मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए सजग हैं।वहीं इस मौके पर महिला मंडल की सदस्य अमरी देवी,मीनाजोशी जयवंती,बबली,लीला,डालामणि, नलिनी,नौंडू, रजनी आदि लगभग 20 महिलाओं ने भाग लिया।