संवाददाता/वीरेन्द्र ठाकुर
सुन्दर नगर के एम एल एस एम क्रिकेट ग्राउंड मे न्यू लाइफ लाइन हिमाचल प्रदेश एवं हेल्थ इलेवन हिमाचल प्रदेश के बीच एक टी-20 मैच का आयोजन वर्ल्ड ब्लड डोनर डे के उपलक्ष मे किया गया। इस मैच का उपदेश युवाओ को नशे से दूर रखना और युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था। इस रोमांचक मुकाबले मे न्यू लाइफ लाइन हिमाचल प्रदेश की टीम ने सुपर ओवर मे हेल्थ इलेवन हिमाचल प्रदेश को हरा दिया।
पहले टॉस जीत कर न्यू लाइफ लाइन टीम ने बल्लेबाजी करने का फेसला किया। न्यू लाइफ लाइन की शुरुआत अच्छी नहीं हुई पहले ही ओवर मे 4 के स्कोर पर बिकी के रूप मे पहला विकेट गिरा। जिसके बाद लगातार विकेट गिरने की वज़ह से 14.2 ओवर मे 112 रनों पर पूरी टीम आउट हो गई। न्यू लाइफ लाइन की तरफ से प्रिंस ने 53 और अरुण ठाकुर ने 24 रन बनाय। जिसके बाद लग रहा था कि हेल्थ इलेवन इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। परंतु हुआ कुछ उल्टा ही। हेल्थ इलेवन लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इनकी भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर मे ठाकुर दास के रूप मे पहला विकेट सिर्फ 7 रन पर खो दिया जिसके बाद हेल्थ इलेवन वापसी नहीं कर पाई। और 20 ओवर मे 8 विकेट पर 112 रन ही बना सकीं। जिसके बाद ये मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ। न्यू लाइफ लाइन ने सधी हुई गेंदबाजी से हारे हुए मुकाबले मे वापसी की ओर मैच को बराबरी पर खत्म किया। जिसके बाद सुपर ओवर मे हेल्थ इलेवन के बल्लेबाज 8 रन ही बना सके । जिसका पीछा करने उतरे न्यू लाइफ लाइन की ओर से अरुण ठाकुर और प्रिंस ने टीम को जीत दिलाई। टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी तो प्रिंस ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगा कर जीत को न्यू लाइफ लाइन की झोली मे डाल दिया। इस मैच के हीरो रहे विकी जिन्होंने 3 विकेट लिए और मन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बोलर का खिताब अपने नाम किया ।बेस्ट बैट्समैन का खिताब प्रिंस को मिला जिन्होंने टीम के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।