संवाददाता वीरेन्द्र ठाकुर
बल्ह,19 जून :प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर देशव्यापी अभियान बीजेपी की ओर से चलाया जा रहा है जिसमें सरकारी योजनाओं के लाभार्थी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और विभिन्न वर्ग के लोगों से महा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जिला कन्नौज में लोकसभा क्षेत्र कन्नौज में बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने यह जनसंपर्क अभियान 18 जून से कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के साथ मन की बात कार्यक्रम सुनकर शुरू किया और शाम 4 बजे, 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण जनसभा लोकसभा कन्नौज के आशा गार्डन में एक बहुत बड़ी जनसभा की जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल व मंत्री बेबी रानी मौर्य, विशिष्ट अतिथि बल्ह विधायक हिमाचल प्रदेश इन्द्र सिंह गांधी, सांसद कन्नौज सुब्रत पाठक, राज्यमंत्री समाज कल्याण स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, जिला अध्यक्ष कन्नौज नरेंद्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष कानपुर अविनाश सिंह चौहान, विधायक तिर्वा कैलाश सिंह राजपूत, अर्चना पांडे, विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार ,पूर्व प्रत्याशी बिधूना कुमारी रिया शाक्य , महा जनसंपर्क अभियान जिला प्रमुख हरि भक्त सिंह, जिला अध्यक्ष औरैया श्रीराम मिश्रा, जिला प्रभारी मुख लाल पाल आदि शामिल रहे। मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने मोदी सरकार की 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला तथा बल्ह विधायक इंदर सिंह गांधी ने मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल में जो उपलब्धियां की है उनको लोगों को समझाया और 2024 में भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की ताकि फिर से केंद्र में मोदी सरकार का गठन हो सके। जनसभा के उपरान्त महा जनसंपर्क अभियान से समर्थन के तहत वरिष्ठ लोगों के साथ मिलना जारी रहा और कन्नौज के महशूर इत्र व्यापारी गोविंद कुमार के घर जाकर चाय नाश्ते पर उनको 9 साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण की पुस्तक भेंट की तथा कन्हैया दीक्षित पूर्व प्रत्याशी नगर पालिका कन्नौज के घर जाकर उनको भी पुस्तक भेंट की और मोदी जी के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया। इन्द्र सिंह गांधी ने उसी क्षेत्र के आराध्य देव श्री जगन्नाथ मंदिर जाकर प्रभु जगन्नाथ जी का आशीर्वाद लिया और आगामी चुनावों में मोदी जी को बढ़त मिली यह प्रभु से कामना की।