राजीव बहल,जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर प्रशासन ने जोगिंदर नगर के सभी विद्यार्थियों के लिए मिनी सचिवालय परिसर में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स चलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ – साथ बच्चों का कौशल विकास व वक्तित्व विकास भी किया जायेगा। इस कोर्स के लिए स्कूली बच्चों के साथ – साथ कॉलेज, आई टी आई तथा अन्य सभी संस्थानों के बच्चे भी पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स में इंग्लिश स्पीकिंग के साथ साथ ड्रामा व थिएटर, पेंटिंग, तथा स्पेनिश भाषा के प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस कोर्स मे कोई भी इच्छुक विद्यार्थी अपना नाम दर्ज करवा सकता है।
एस डी एम ने बताया कि यह कोर्स 1 जुलाई से प्रारम्भ किया जायेगा तथा यह सितम्बर के मध्य तक चलेगा । जिसके लिए इच्छुक बच्चों को 30 जून तक एस डी एम कार्यालय में अपना नाम दर्ज करवाना अनिवार्य है। इस कोर्स में नाम दर्ज करवाने के लिए प्रतिव्यक्ति एक हज़ार रूपये का शुल्क देय होगा । इस कोर्स में प्रतिदिन 2 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा समय प्रशिक्षुओं की प्रतिक्रिया के आधार पर तय किया जाएगा।
इस बारे एस डी एम ने सभी बच्चों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इससे जुड़ें तथा इस कोर्स का लाभ लें। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी आह्वान किया है कि अपने बच्चों को छुट्टियों में ऐसे कोर्स से जुड़ने को प्रेरित करें, ताकि बच्चों की पढ़ने में रूचि बढ़ सके और उनका सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास हो सके।