संवाददाता/अंशुमन मल्होत्रा
सुन्दरनगर:कम्पनी पैकिंग में प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग पर बीबीएमबी कॉलोनी में नगरपरिषद सुन्दरनगर ने छापे मारे और 45 दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सिगरेट पैकेट कम्पनी पॉलिथीन से लिपटे हुए, गुटखा, खैनी, पलास्टिक सट्रा, लॉलीपॉप, प्लास्टिक स्टिक के साथ व अन्य प्रतिबंधित वस्तुए जब्त की गई। इस कार्यवाही से दुकानदार भड़क गए और उन्होंने अधिकारियो से एतराज जताया कि कम्पनी से ही उत्पाद पैक होकर आ रहें हम उन्हीं को उसी स्तिथि में बेच रहे यदि इसमें कोई प्रतिबंधिति पॉलिथीन लगा है तो उत्पादक कंपनी पर कार्यवाही हो छोटे दुकानदार को क्यों तंग किया जा रहा। इस पर नगर परिषद के कार्यकारी आधिकारी हितेश शर्मा ने आश्वाशन दिया कि बरहाल दुकानदारों से जब्त सामान चेतावनी देकर छोड़ देंगे और उत्पादक कंपनियों पर भी कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।कार्यवाही के दौरान हितेश शर्मा कार्यकारी अधिकारी की टीम में अमित, स्वच्छ भारत संयोजक इंचार्ज बलबीर चंद सोनी और रिशी शामिल रहे।
बॉक्स में इन वस्तुओं पर है प्रतिबंध
1 जुलाई, 2022 से चिन्हित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं, जिनकी उपयोगिता कम और प्रदूषण क्षमता अधिक है के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट के लिए पॉलीस्टाइनिन (थर्मोकोल), प्लास्टिक की प्लेट, कप, गिलास, कटलरी, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बों को रैप या पैक करने वाली फिल्म, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्टिकरर।प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम 2021 के अंतर्गत 75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण, आयात, संग्रहण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर 30 सितंबर 2021 से और 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले इस सामान पर 31 दिसंबर, 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है।बॉक्स में प्लास्टिक वस्तुओ की प्रतिबंधित पेकिंग में बिक्री के लिए उत्पादन करने वाली कंपनिया सीधे तौर पर जिम्मेवार है। प्रसाशन और सरकार को चाहिए कि छोटे दुकानदारों को परेशान करने की जगह सीधे फेक्ट्रियो पर कार्यवाही करे जो अवैध पॉलिथीन पैकिंग उपयोग में ला बाजार में उत्पाद उतार रही अश्वनी सैनी, प्रधान व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी सुन्दरनगर।