संवाददाता (सोलन सुभाष शर्मा)
आज शूलिनी माता के मेले के अवसर पर ओल्ड एज हेल्पलाइन की तरफ से गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को करीब डेढ़ सौ लोगों को पैक लांच भंडारे का प्रसाद तथा चाय का प्रसाद बाटा गया। करीब 20 ओल्ड एज हेल्पलाइन के वर्करों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस संस्था के सीनियर मेंबर आर के पठानिया , के एल कंकड़, बीएस ठाकुर। मिस्टर वालिया। भोलाराम जी। तथा अन्य वर्करों ने हिस्सा लिया। आर के पठानिया ने बताया। पिछले करीब 20 सालों से यह कार्यक्रम चल रहा हैं। ओल्ड संस्था की तरफ से किसी भी जरूरतमंद को कोई भी सहायता की जरूरत पड़े ओल्ड एज के मेंबर उसको पूरा करने का पूरा प्रयास करती है। और आगे भी यह संस्था ऐसे ही काम करती रहेगी। हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ सोलन से सुभाष शर्मा की रिपोर्ट।

