Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

अवध में राम आए काव्य संग्रह का नीरज कुमार शास्त्री ने किया प्रकाशन

अंशुमन मल्होत्रा बग्गी

अवध में राम आए हैं साझा काव्य संग्रह में नीरज कुमार की कविताओं का प्रकाशन
भगवान राम को समर्पित साझा काव्य संग्रह अवध में राम आए हैं मैं नीरज कुमार की 3 रचनाओं को स्थान मिला है ।इस साझा काव्य संग्रह में देशभर के 47 नामचीन साहित्यकार कवि व लेखकों की रचनाएं प्रकाशित हुई हैं । जिनका सम्मान पत्र और उसकी प्रति इनके घर के पते पर अब डाक द्वारा भेजा जाएगा ।नीरज कुमार का कहना है कि यह मेरे लिए अतीव हर्ष व गौरव का विषय है कि मुझे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के गुणों का व्याख्यान करने का सुअवसर प्राप्त हुआ । भगवान राम हमारे जीवन के आधार हैं तथा संपूर्ण जगत के जननायक हैं उनका चरित्र इतना उदारता और आदर्शों से भरा हुआ है कि प्रत्येक प्राणी को उनसे कुछ ना कुछ शिक्षा अवश्य ग्रहण करनी चाहिए ।इस साझा काव्य संग्रह की प्रथम प्रतिलिपि अयोध्या में भगवान राम के चरणों में अर्पित की जाएगी ‘ उसके बाद सभी साहित्यकारों को यह काव्य संग्रह प्रदान किया जाएगा ।यह पुस्तक सूर्य प्रकाश त्रिपाठी जी के संपादन में प्रकाशित हुई हैं जो बहुत ही सुंदर कवर पेज के साथ-साथ बेहतरीन कविताओंका एक अनमोल संग्रह है ।नीरज कुमार शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं इससे पहले भी नीरज कुमार का एकल काव्य संग्रह अद्वैत प्रकाशित हो चुका है तथा इनकी रचनाएं अनेक साहित्य पटलो पर प्रकाशित होती रहती हैंनशा मुक्ति भारत अभियान के तहत इनका एक गाना नशा नाश है भी लॉन्च हो चुका है जिसका विधिवत विमोचन उपमंडल अधिकारी बल्ह के द्वारा किया जा चुका है ।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *