मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट-2013 के तहत गठित उपमंडल स्तरीय सतर्कता समिति बैठक में बोले एसडीएम
राजीव बहल,जोगिन्दर नगर
एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि स्थानीय शहरी निकाय अपने यहां कार्यरत सफाई कर्मचारियों की एक नियमित अंतराल के बाद स्वास्थ्य चांज करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने कहा कि सफाई कर्मचारियों की शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित बनाने में अहम भूमिका रहती है। ऐसे में इन कर्मचारियों की समय-समय स्वास्थ्य एवं चिकित्सीय जांच बेहद जरूरी हो जाती है। एसडीएम आज मैनुअल स्कैवेंजर एक्ट-2013 के तहत गठित उप मंडल स्तरीय सतर्कता समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने बताया कि जोगिन्दर नगर उपमंडल मैनुअल स्कैवेंजर के तौर पर किये जाने वाले किसी भी कार्य से पूरी तरह मुक्त है। उन्होने नगर परिषद जोगिन्दर नगर को कार्यरत सफाई कर्मचारियों को कार्य के समय गलब्स, मास्क, रेनकोट, गमबूट इत्यादि विशेष उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने के साथ-साथ इनके व्यापक इस्तेमाल पर बल दिया। इसके अलावा सभी नियमित एवं ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मचारियों को विभिन्न तरह के सेवा लाभ जैसे अवकाश, न्यूनतम वेतन, ईपीएफ, ग्रेच्युटी इत्यादि सुविधाएं भी देने पर बल दिया ताकि इन कर्मचारियों का किसी भी प्रकार से कोई शोषण न हो सके।
एसडीएम ने कार्यरत सभी सफाई कर्मचारियों को सरकार की विभिन्न बीमा सुरक्षा योजनाओं के साथ जोड़ने पर भी बल दिया ताकि किसी भी मुश्किल समय में परिवार को आर्थिक मदद मिल सके। इसके अतिरिक्त इन परिवारों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए इन्हे सरकार की विभिन्न लघु बचत योजनाओं के साथ जोड़ने पर भी जोर दिया। उन्होने शहरी निकाय एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द ही कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों के लिए एक कार्यशाला आयोजित करने के भी निर्देश दिये।
जोगिन्दर नगर शहरी निकाय में कार्यरत हैं 33 सफाई कर्मचारी
एसडीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि जोगिन्दर नगर शहरी निकाय में वर्तमान में कुल 33 सफाई कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनमें से 8 स्थाई कर्मचारी है जबकि 25 आउटसोर्स आधार पर ठेकेदार के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा नगर परिषद में एक स्थाई कर्मचारी का पद रिक्त चल रहा है।
बैठक का संचालन समिति के सदस्य सचिव एवं तहसील कल्याण अधिकारी जोगिन्दर नगर चंदन वीर सिंह ने किया।
बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी चंदन वीर सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष नगर परिषद प्रेरणा ज्योति, कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, थाना प्रभारी निर्मल सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक कॉपरेटिव बैंक रमेश चंद, सफाई कर्मचारी रजनी देवी, सरदार सिंह तथा कार्यालय सहायक सुखदेव भी मौजूद रहे।