संवाददाता/मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर: रामपुर मंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ज्यूरी की 43वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल सेनानी चंदन सिंह भंडारी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से ग्राम पंचायत ज्यूरी मे आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
13 अगस्त 2023 को वाहिनी की अग्रिम चौकी नमज्ञा क्षेत्र में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया। और साथ ही ग्राम पंचायत ज्यूरी मैं स्थापित शीला फलकम पर स्थानीय नागरिकों द्वारा तिरंगा फहराया तथा प्रतिज्ञा दिलवाई गई। इसके अतिरिक्त वीर सपूतों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया और जागरूकता रैली निकाली गई।