संवाददाता/प्रवीण कुमार
उप मंडल जवाली के अंतर्गत आने बाली ग्राम पंचायत सिहुंणी के गांव नड़न में एक व्यक्ति जिसका नाम राकेश कुमार है, उसने नड़न ग्राम के एस सी तथा एस टी समुदाय के लगभग 20 घरों को आने जाने वाले रास्ते को जबरन रास्ते पर मिट्टी तथा पत्थर डालकर उसको बंद कर दिया है, जिस कारण इन 20 घरों के लोगों को पिछले लगभग 15 दिन से इस रास्ते से आने-जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, स्थानीय लोगों का कहना है उनके घरों में बीमार बूढ़े व्यक्ति हैं, जिनको हॉस्पिटल ले जाने में भारी परेशानी हो रही है l स्थानीय लोगों ने इस बारे में ग्राम पंचायत सिहुंणी की प्रधान बेबी देवी को भी इसके बारे में अभगत कराया लेकिन फिर भी राकेश कुमार के खिलाफ कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई, उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को भी इसके बारे में अवगत करवाया हुआ है, जिस कारण आज इन लोगों ने ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुशील बेहल तथा समाजसेवी उजागर सिंह को साथ में लेकर एसडीएम कार्यालय जवाली में जाकर एसडीएम श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी को एक ज्ञापन पत्र सौंपा तथा राकेश कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की l इस समय गगन सिंह, धर्म चंद, प्रवीण कुमार तथा चतर सिंह मौजूद रहे l उधर एसडीएम महोदय श्री महेंद्र प्रताप सिंह जी ने बताया कि हमारे पास ऑल इंडिया अंबेडकर महासभा से एक ज्ञापन मिला है, इस बारे में हमारी बात संबंधित अधिकारियों से हो चुकी है तथा जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी l