प्रांत प्रधान कृष्ण चंद की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) कंडक्टर यूनियन की जोगिंदर नगर इकाई की बैठक प्रांत प्रधान कृष्ण चंद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जोगिंदर नगर इकाई का गठन किया गया, जिसमें होशियार सिंह को अध्यक्ष,रमेश कुमार उपाध्यक्ष और विजय कुमार को प्रधान चुना गया। इसी तरह वरिष्ठ उपप्रधान अनिल कुमार, सचिव देव रूप, सह सचिव अंकुश को चुना गया। इसके अलावा कोषाध्यक्ष अशोक, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार, संगठन मंत्री सुनील कुमार व मुकेश कुमार, मुख्य सलाहकार प्रेम नेगी व अंकुश कुमार, सलाहकार सुरेंद्र धीमान,प्रवक्ता अशोक कुमार व रूमेल, सलाहकार जगदीश चन्द,अभिषेक व पवन,कानूनी सलाहकार संजय पटियाल व दलवीर पाल,लेखा परीक्षक शशि कुमार व अक्षय कुमार और मीडिया प्रभारी सुभाष चन्द व विशाल को बनाया गया।

कार्यकारिणी सदस्यों में आकाशदीप,अक्षय कुमार,सुरेश कुमार,वन्नु चौधरी, चांद किशोर,दिनेश,सुमित कुमार , जनक, वीरेंद्र,होशियार सिंह, रिशि,रणवीर सिंह,रविंद्र,संजय और शिव आदि को शामिल किया गया।

यूनियन के प्रांत प्रधान कृष्ण चन्द ने जोगिंदर नगर इकाई की नई कार्यकारिणी को बधाई दी। उन्होंने परिचालक संघ के सभी सदस्यों को ईमानदारी के साथ अपना कार्य करने की अपील भी की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि निगम जल्द से जल्द सामान के किराए को ले कर जो विसंगतियां सामने आ रही है उनका पुनर्मूल्यांकन कर समस्या का समाधान करे ताकि परिचालकों को हो रही परेशानी से राहत मिल सके।
इस अवसर पर नवनियुक्त इकाई अध्यक्ष होशियार सिंह ने अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने की बात कही।

इस मौके पर प्रांतीय महासचिव यशवंत ठाकुर,प्रांतीय मीडिया प्रभारी दीपेंद्र कंवर,कुल्लू यूनियन से सचिव संजीव कुमार, उपप्रधान अक्षय कुमार, कोषाध्यकाश संजय कुमार,मंडी यूनियन से उपप्रधान ललित कुमार,धर्मपुर यूनियन से प्रधान सुनील कुमार उप प्रधान अभिनंदन सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

