संवाददाता /वीरेन्द्र ठाकुर
बल्ह खण्ड की 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिवालसर में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य दया राम ठाकुर द्वारा किया गया।
कार्य कर्म की शुरुआत मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित करके की गई । तीन दिवसीय इस खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 25 स्कूलों की 350 छात्राएं कबड्डी, वालीबॉल, बैडमिंटन, खो खो के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में अपने दम खम का प्रदर्शन करेंगी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में छात्राओं से कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल कूद प्रतियोगिता भी आवश्यक है।
वहीं प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए व अनुचित व्यवहार से बचना चाहिए।मार्च पास्ट में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजवाडी व दूसरा स्थान स्थानीय पाठशाला रिवालसर ने व तीसरा स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू ने हासिल किया।