संवाददाता /वीरेन्द्र ठाकुर
21 से 25 सितंबर 2023 तक भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर में प्रदेश भर के लगभग 300 रेंजर्स के लिए निपुण टेस्टिंग कैंप एवम राज्य पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें रिवालसर कॉलेज की 03 रेंजर्स ने भाग लिया और सफलता पूर्वक निपुण टेस्टिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की है। राजकीय महाविद्यालय रिवालसर के रोवर यूनिट के रोवर स्काउट लीडर कुलदीप कुमार ने जानकी देते हुए बताया कि अभी तक रिवालसर कॉलेज से किसी ने भी स्काउटिंग की इस निपुण पुरुस्कार टेस्टिंग कैंप में भाग नहीं लिया था ।पहली बार रिवालसर कॉलेज की 3 रेंजर्स प्रीति, पूजा एवम् अनु कुमारी ने सफलता पूर्वक इस परीक्षा को पास करके रिवालसर कॉलेज का मान बढ़ाया है।