राजीव बहल,जोगिंदर नगर
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा आज शाम जोगिंदर नगर पहुंची जिसका हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यात्रा पधर से शुरू हो कर बरोट,टिक्कन, गुम्मा,हराबाग होते हुए जोगिंदर नगर पहुंची। शौर्य यात्रा के दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता रथ के साथ बालक रूपी मंदिर पहुंचे जहां आज रात्रि विश्राम किया जाएगा। महिला, पुरुष व बच्चों ने भगवान श्रीराम का दर्शन कर पूजा-अर्चना की। जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद जिला जोगिंदर नगर के अध्यक्ष कर्ण कटोच ने कहा कि शौर्य जागरण यात्रा संपूर्ण भारत वर्ष में निकाली गई है।जिला जोगिंदर नगर में यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को घट्टा में सांय 5बजे होगा।इस दौरान विशन दास बहल,दीप कुमार,मीरा देवी,खुशबू,मंजीत, सुशील,कमल कांत,रेबत राम,अनुपम शर्मा के अतिरिक्त विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।