राजीव बहल,जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर मंडल भाजपा में प्रदेश के वरिष्ठ नेता ठाकुर गुलाब सिंह के समर्थकों को जगह ना मिल पाने के कारण गुलाब सिंह ठाकुर बेहद नाराज है। उनकी नाराजगी आज उस समय देखने को मिली जब वे अपने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे । ठाकुर गुलाब सिंह ने अपनी संबोधन में कहा कितने खेद की बात है कि जोगिंदर नगर में जब भाजपा मंडल का गठन किया गया तो ना तो उनसे कोई सलाह मशवरा किया गया और ना ही भाजपा के किसी पुराने कार्यकर्ता को मंडल में शामिल किया गया । पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान ना देने पर लाल-पिले हुए हैं ।
जोगिंदर नगर के किसान भवन में आज भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया था । बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंडलाध्यक्ष सूरत राम ठाकुर ने की वहीं पूर्व में रहे लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने इस बैठक में विशेष रूप से हिस्सा लिया है। बैठक में सर्वमत से प्रस्ताव पारित किया गया कि भाजपा के नये मंडल में वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई जिसकी कॉपी प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी भेजने का फैसला लिया गया।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा बताई वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब सिंह ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा कि वे कोई नया संगठन नहीं बना रहे बल्कि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी के लिये आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा आज भाजपा पुराने कार्यकर्ताओं की वजह से ही बजूद में है लेकिन जोगिंद्रनगर में उनकी अनदेखी हो रही है जो किसी भी हालत में सहन नहीं होगी।