रिवालसर वीरेन्द्र ठाकुर बल्ह:- एकल ग्राम स्वराज योजना का प्रांत प्रशिक्षण वर्ग 28,29,30 सितंबर को नैना देवी मंदिर परिसर सरकीधार में संपन्न हुआ। एकल अभियान के ग्राम स्वराज मंच के तीन दिवसीय वर्ग के शुभारंभ के मुख्य अतिथि केंद्रीय अधिकारी श्रीमान राघवेंद्र सैनी जी स्थानीय पंचायत प्रधान श्रीमती धर्मा जी मंदिर कमेटी प्रधान रिंकू शर्मा व बल्ह विधान सभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वर्ग में उत्तर हिमाचल और दक्षिण हिमाचल के लगभग 45 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया । इसमें आंचल भागवत के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस तीन दिवसीय वर्ग में कार्यकर्ताओं को शारीरिक विकास मानसिक विकास के बारे में भिन्न-भिन्न स्रोतों से जानकारी दी गई। इस वर्ग के प्रशिक्षण में केंद्रीय अधिकारी और संभाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख श्रीमान मनोहर लाल जी उत्तर हिमाचल मोहन रोंटा जी दक्षिण हिमाचल से प्रशिक्षक टोली के उपस्थित रहे। विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अधिकारी व अध्यक्ष त्रिसंगम पब्लिक स्कूल रिवालसर भगवान दास शर्मा के कर कमलों द्वारा समापन किया गया। इस वर्ग को सफल करार दिया गया।