वीरेन्द्र ठाकुर :- पूरे भारतवर्ष में गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छ भारत अभियान मनाया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान महात्मा गांधी जी को समर्पित है जिसमें हर वर्ष देश के सभी नागरिक साफ सफाई करने के लिए इकट्ठा होते हैं।
इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी नागरिकों से “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” मिलकर पूरे भारतवर्ष में अपने आसपास सफाई करने का निवेदन किया है।
स्वच्छ भारत अभियान में टीम सहभागिता के सदस्यों ने भी भाग लिया ।
बीजू हिमदल,अध्यक्ष एवं निदेशक टीम सहभागिता नें जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक़ हमारी टीम के सदस्यों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र (जहाँ भी रह रहे हैं) के महिला मंडल,युवक मंडल एवं अपने भाई बहनों के
साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान मनाया गया ।
जिसमें नदी नाले,रास्ते सड़क से लेकर आसपास के सरकारी भवन जैसे पंचायत घर,स्वास्थ्य केंद्र,स्कूल,महिला मंडल भवन आदि की साफ सफाई भी सम्मिलित है ।
जिसमें जिला कुल्लू मैं आने वाले विभिन्न ब्लॉक एवं गांव केअंतर्गत संजू नें सेउबाग, इशिता भगत नें ,जॉनी रोपा रामशिला ,खुशबू नें खरोटल, हिमी नैन आलाज़,नेहा शर्मा नें बागन, विजय नें बागन ,विवान गुड्डू नें रैला सेंज इस अभियान में अपना अपना योगदान दिया।
वहीं राकेश जी ने बिलासपुर में अलसु के समीप साफ सफाई करके इस अभियान में भाग लिया। तथा भूपेंद्र जी तमिलनाडु में सब के साथ मिलकर साफ सफाई की एवं स्वच्छता अभियान में अपनी भूमिका निभाई। सहभागिता के सभी सदस्यों ने आज मिलकर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाया और यह कर यह सिद्ध कर दिया कि यदि सभी लोग मिलकर छोटे-छोटे प्रयास भी करेंगे तो उनका लाभ बड़े पैमाने पर नजर आता है