राजीव बहल जोगिंदर नगर
सोमवार को श्री परमहंस अद्वैत स्वरूप दर्शन आश्रम ढेलू, जोगिंद्रनगर में श्री नंगली निवासी संत श्री स्वरूपानंद जी महाराज का शुभ गद्दी नशीन दिवस और अंबाला वाले महाराज श्री संतोष दर्शनानंद जी महाराज का शुभ जन्मदिवस धूम धाम से मनाया ।
इस शुभ अवसर पर दूर दराज से आए सभी अनुयाई गुरुमुखों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।सभी अनुयायियों ने दिन की शुरुवात झंडा रोहण से की उसके बाद आरती और विनती की और भजन कीर्तन का दौर चला।अंबाला से आए हुए संत महात्माओं ने अमृत वचनों से आई हुई साध संगत का भक्ति मार्ग पर चलने के लिए मार्ग दर्शन किया। संतों ने इस अवसर पर सभी साधकों को बधाई दी। सत्संग के उपरांत सभी गुरुमुखों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।