जिला के 18 जॉन ले रहे भाग,16 प्रकार की खेलें हो रही आयोजित
राजीव बहल,जोगिंदर नगर
अंडर-19 छात्रा वर्ग की वार्षिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंदर नगर में हुआ। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जीवन ठाकुर ने किया। उन्होंने छात्राओं की प्रतियोगिता में अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए। नशा व्यक्ति की सेहत और परिवार पर बुरा प्रभाव डालता है। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से ₹11000 खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भेंट स्वरूप दिए। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के एडीपीओ एवं सचिव सुखदेव ठाकुर व स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य एवं संयोजक डॉ० सुनील ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला भर की 995 छात्राएं अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मेजर व माइनर स्तर की 16 प्रकार की खेलें यहां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, कुश्ती, बास्केटबॉल, बैडमिंटन,हैंडबॉल, योगा, हॉकी,भारतोलन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस आदि खेलों का आयोजन आगामी चार दिनों तक किया जाएगा। सुनील कुमार प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोरला, आशीष कोड़ा प्रधानाचार्य (छात्र) जोगिंदर नगर, गोपाल यादव प्रधानाचार्य लपास, चंपा ठाकुर प्रधानाचार्य सुंदर नगर, मीना कुमारी प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एहजू, रेखा देवी प्रधानाचार्य खुद्दर, मंजुला देवी प्रधानाचार्य नौहली, पुरखुरम प्रधानाचार्य भराड़ू, राजकुमारी प्रधानाचार्य बस्सी, गिरीश कुमार मुख्याध्यापक मझारनु और सुरेंद्र सकलानी डी एस एस ए के वरिष्ठ उप प्रधान को समीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह 250 के लगभग अध्यापकों की नियुक्ति खेलों के सफल आयोजन के लिए की गई है। आज खो – खो व वॉलीबॉल के मुकाबले भी हुए। खो – खो में लड भड़ोल जॉन ने भराड़ी जॉन को हराया। इसी तरह मोहनाग जॉन ने साईं गलू जॉन को हराया। वॉलीबॉल में बाली चौकी जॉन ने लड भड़ोल जॉन को हराया, जोगिंदर नगर जॉन ने साईं गलू जॉन को वॉलीबॉल में पराजित किया। उल्लेखनीय है कि जिला मंडी के 18 जॉन इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।