राजीव बहल, जोगिंदर नगर
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंदर नगर में आज रेड क्रॉस सोसाइटी तथा हिमालय ब्लड डोनर्स के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 60 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुनीता सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। रेड क्रॉस सोसाइटी की समन्वयक प्रोफेसर कॉमुदी तथा ऑर्गेनाइजर प्रोफेसर मोहिनी के साथ-साथ प्रोफेसर नवीन निश्चल सूद, प्रोफेसर मंजू वाला, डॉ० परिणीता, प्रोफेसर नेहा, प्रोफेसर नवीन राठौर, प्रोफेसर सुरेंद्र, प्रोफेसर विशाल, मदन लाल, नागेश्वर पॉल, धर्मचंद राणा, विनोद, सनी आदि उपस्थित रहे शिविर में कॉलेज के विभिन्न यूनिट्स एन एस एस, एन सी सी, तथा रोवर एंड रेंजर के स्वयंसेवियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। हिमालय ब्लड डोनर से सुरेश ठाकुर तथा अज्जू ने समस्त महाविद्यालय परिवार तथा स्थानीय क्षेत्र के युवाओं का इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।