टेबल टेनिस में मॉर्डन हाईटेक फाइनल में
राजीव बहल, जोगिंदर नगर
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंदर नगर में अंडर-19 कन्या वर्ग की वार्षिक जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दूसरे दिन विभिन्न खेलों के मुकाबले हुए। वॉलीबॉल में जोगिंदर नगर जॉन ने जय देवी जॉन को हराया। इसी तरह बाली चौकी ने बल्दवाड़ा को, धर्मपुर ने मोहनाग जॉन को पराजित किया। खो-खो के मुकाबले में बल्दवाडा ने लडभड़ोल को, सुंदर नगर ने धर्मपुर को, गौहर ने मोहनाग को, जोगिंदर नगर ने सदर जॉन को हराया। बैडमिंटन में लडभड़ोल ने गोहर को, बाली चौकी ने सदर को, सुंदर नगर ने बल्ह जॉन को हराया। कबड्डी के मुकाबले में सदर ने बाली चौकी को, पधर ने पनारसा को, जोगिंदर नगर ने करसोग को, गोहर ने सराज को, सुंदर नगर ने बल्दवाड़ा को पराजित किया। हैंडबॉल के मुकाबले में सुंदर नगर ने बरोट को,बटवाड़ा ने बल्दवाड़ा को, पपलोग ने भांबला को हराया। बास्केटबॉल में बलवाड़ा ने पपलोग को, सरकाघाट ने वी एम पी सुंदर नगर को हराया। इसी तरह टेबल टेनिस के सेमीफाइनल मुकाबले में ऊटपूर ने धर्मपुर जॉन को व मॉडर्न हाईटेक स्कूल ने जोगिंदर नगर को पराजित किया।
राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बताया कि इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लगभग 1000 छात्राएं भाग ले रही हैं।