राजीव बहल,जोगिंदर नगर
आज से शरद नवरात्रों के उपलक्ष में उपमंडल के सभी मुख्य मंदिर सज गए हैं।जोगिंदर नगर उपमंडल के माता चर्तुभूजा,माता जालपा,माता बंडेरी, माता काली मंदिर, माता सिमसा,अन्नपूर्णा धाम लदरूही में नवरात्रों के दौरान विशेष पूजन कार्यक्रम आयोजित होंगे।मंदिर कमेटी द्वारा तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।संतान दात्री मां सिमसा में भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था मंदिर कमेटी तथा प्रशासन द्वारा की गई हैं।
वहीं जोगिंदर नगर में पिछले 22 वर्षों से रामलीला तथा दशहरा उत्सव का आयोजन कर रहे श्री राम कला मंच ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
श्री राम कला मंच की रामलीला जोगिंदर नगर की सबसे प्राचीनतम रामलीला में से एक है।पिछले 22 वर्षों से इसका भव्य आयोजन किया जा रहा है। श्री राम कला मंच के निर्देशक सचिन सूद तथा चंदन चौहान ने बताया की मंच के कलाकारों द्वारा इस बार भी सनातन संस्कृति के अनुरूप ही रामलीला का मंचन किया जाएगा। वहीं प्रधान पंकज ठाकुर ने बताया की इस बार भी दशहरा उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा ।पंजाब से आए कारीगरों द्वारा पुतलों का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस बार 50 फीट ऊंचे पुतलों का निर्माण करवाया जा रहा है।